Allu Arjun Latest News : अल्लू अर्जुन को हुई है चिंता, भगदड़ में घायल हुआ था बच्चा – बोले मिलना चाहता हूँ,
अल्लू अर्जुन ने अपना एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बच्चे को लेकर चिंता जताई है. अल्लू ने लिखा है है की – श्री तेज की हालत को लेकर मैं चिंतित हूँ और उनके लिए सोच भी रहा हूँ. हालाँकि वो डॉक्टरो के निगरानी में है और उनका इलाज चल रहा है. लेकिन मैं इस बात से परेशान हूँ की ये जी हुआ है वो नहीं होना चाहिए था ।

13 दिसंबर का दिन अल्लू और उनके परिवार के लिए काफ़ी टेंशन में बिता. दरअसल अल्लू अर्जुन को हैदराबादमें संध्या थिएटर में हुए हादसा को लेकर पुलिस ने गिरफ़्तार किया था. पर हाई कोर्ट ने बेल देस दी अल्लू 14 दिसंबर को जेल से रिहा होकर घर लौटे. बता दे की 13 दिसंबर को संध्या थिएटर में अल्लू का अपने फ़िल्म “पुष्पा 2” के प्रीमियर में फ़ैन्स से मिलने गए थे. जहाँ भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गया और उसी भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई और वही 8 वर्षीय एक बच्चा जोड़ा नाम श्री तेज बताया गया है|
वो भगदड़ में बुरे तरीके से घायल होकर बेहोश हो गया था. हालांकि बच्चे को तत्काल प्रभाव से अस्पताल ले जाया गया और उसको भर्ती कराया गया. बच्चे का इलाज जारी है और श्री तेज अभी खतरों से बाहर है
अल्लू अर्जुन ने अपने एक्स पर पोस्ट को किया शेयर
अल्लू ने 15 दिसंबर को एक पोस्ट शेयर किया – जिसके उन्होंने उस घायल बच्चे के लिए अपने चिंता जताई है . श्री तेज की हालत को लेकर मैं बहुत चिंतित हूँ, और उनके लिए सोच भी रहा हूँ, हालाँकि वो डॉक्टर्स की निगरानी में है और उनका इलाज चल रहा है। लेकिन जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था

https://x.com/alluarjun/status/1868322815004614766?s=46
“मुझपर अभी लीगल चीजे चल रही है. ऐसे में मुझसे कहा गया है की मैं अभी उस बच्चे उर उसके परिवार से मिलने से बचूँ. मेरी प्रार्थनाए उस परिवार के साथ है. बच्चे के इलाज में जो भी खर्च होता है और परिवार को मेरी किसी भी प्रकार से जरूरत हो तो मैं कभी पीछे नहीं हटूँगा. मैं उस परिवार साथ खड़ा हूँ”

“उम्मीद कर रहा हूँ की श्री तेज जल्दी से ठीक होकर अपने घर को लौटेगा. मैं बहुत जल्द ही श्री तेज और उस परिवार से मिलूँगा, ऐसी मैं कामना करता हूँ – अल्लू अर्जुन”
आइए जानते है जेल से आने के बाद अल्लु ने क्या कहा मीडिया से
बता दे की अल्लू के रिहाई के बाद वो सबसे पहले मीडिया से रूबरू हुवे और मीडिया से कहाँ की – चिंता की कोई बात नहीं मैं ठीक हूँ घबराने की कोई बात नहीं है. मैं क़ानून पर विश्वास करने वाला इंसान हू. अदालत में यह केस चल रहा है इस बीच मैं कुछ भी कमेंट नहीं करूँगा. मैं कानून में यकीन रखता हूँ. मैं पुलिस के साथ सहयोग करूँगा. जिस महिला की जान गई है उनकी परिवार के साथ मेरी संवेदना है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी. मैं परिवार को हर संभव और हर तरीके से मदद तथा उनको सहायता देने के लिए मौजूद रहूँगा और इस कठिन समय में उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करूँगा.

वही फिर बात करते हुवे लास्ट में उन्होंने ने कहा की ये घटना अनजाने में हुआ था. अल्लु बोले – जब मैं एक फ़िल्म देखने गया था, तो ये अचानक ये घटना घटी. यह जानबुझकर नहीं किया गया था. पिछले 20 सालों से मैं फ़िल्मो को देखने के लिए सिनेमाघर जाता हूँ. यह हमेशा एक सुखद अनुभव रहा है, लेकिन इस बार चीजों ने अलग मॉड ले लिया और ये घटना हो गया।

इससे पहले भी अल्लू अर्जुन बहुत बेसहारा और गरीब लोगो का मदद किया है
अल्लू अर्जुन की बात करे तो वो बड़े ही खुशमिजाजी और बड़े दिल वाले इंशान है वो कभी भी मदद से पीछे हटने वालो में से नहीं हैं, उनको कई बार देखा गया है की वो हमेशा ही गरीबों को खाना खिलाने से लेकर उनकी जरूरतों के चीजो को पूरा करते हुवे अक्सर उनको देखा जाता है। यही कारण है की अल्लू अपने फैन्स को बहुत ही प्यार और रिस्पेक्ट करते कई बार वो अपने इंटरव्यू में बताते है की – आज जी भी हो अपने फैन्स के सपोर्ट और प्यार से हूँ। अल्लू को अक्सर अपने फैन्स के लिए दरियादिली दिखाते हुवे नज़र आते रहते है ।
