अल्लू अर्जुन को जेल के अंदर खाने से लेकर सोने में क्या सुविधाएं मिली ? पुलिस ऑफिसर ने आखो देखी बात बताई, कैसे कटी अल्लू अर्जुन की रात जेल में – जाने पूरी खबर

साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन अपने आए फ़िल्म ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान हुई भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी, जिसमे सुपरस्टार अल्लू की गिरफ़्तारी के बाद अब वो जेल से रिहा हो चुके है, उनको आज सुबह क़रीब 6:15 बजे हाई कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया है । उनको वही के स्थानीय अदालत की रिमांड के बाद शुक्रवार को चंचलकुंडा सेंट्रल जेल में रखा गया था । तेलंगाना जेल पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर ने बताया की अल्लू ने शुक्रवार की रात सामान्य रूप से बिताई.
पुलिस ऑफिसर ने बताया की सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने रात के खाने में चावल और वेज कढ़ी खाई, वो बिल्कुल सम्मान्य दिख रहे थे, उनके चेहरे पर बिल्कुल भी उदासी नहीं थी। ऐसे सम्मान्य तौर पर जेल में कैदियों का खाना 5:30 बजे करा दिया जाता है. लेकिन ऐसा नहीं है की जो कैदी कैदियों को खाना खिला देने के बाद आता है उसको भोजन नहीं कराया जाता है, भोजन उनको भी कराया जाता है जो 5:30 बजे बाद आता है. अल्लू अर्जुन को 6:25 बजे साम को जेल लाया गया था और उनको अदालत के आदेशानुसार उनके साथ बिशेष श्रेणी के कैदी के रूप में ब्यवहार किया गाया।

अल्लू अर्जुन को जेल के बाकी कैदियों से अलग रखा गया था, साथ ही उनको सम के लिए एक बेड और साथ ही एक मेज-कुर्सी दी गई थी। और बाकी अल्लू अर्जुन ने किसी भी प्रकार का मदद जेल में किसी से नहीं मांगी, लेकिन जब वो सो रहे थे तो उनको थोड़ा प्रधान देखा गया और परेशानी मच्छर से थी। जेल अधिकारी ने अर्जुन के वकील की इस टिप्पणी का खंडन किया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद उनको शुक्रवार की रात उन्हें रिहा नहीं किया गया. उन्होंने कहा की जेल मैन्युअल के अनुसार किसी भी कैदी को शाम 7:00 बजे के बाद रिहा नहीं लिया जाता है ।
उनका कहना है की कई मामलों में रात 9:00 बजे तक रिहाई का समय बढ़ाया जा सकता है. जेल से किसी भी कैदी को रिहा करने की औपचारिकताये पूरी करने के लिए जेलर रैंक का कोई अधिकारी मौजूद रहना अनिवार्य होता है. हाई कोर्ट के अंतरिम जमानत आदेश के प्रति शुक्रवार रात 11:00 बजे जेल में पहुंची थी. ऐसे वक्त में उनको रिहा करना संभव नहीं था। इसलिए अल्लू अर्जुन को शनिवार को सुबह रिहा कर दिया गया ।

जेल से रिहाई होने के बाद अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने दावा किया की अधिकारियों ने हाई कोर्ट के आदेश की प्रति मिलने के बावजूद भी रिहा नहीं किया. आपको बता दे कि हैदराबाद के संध्या थियेटर में 4 दिसंबर को ब्लॉकबस्टर फ़िल्म “ पुष्पा 2 ” प्रीमियर के दर्शन भगदड़ मच गया था जिसमे एक 35 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी साथ ही उसके 8 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज किया जा रहा है और वो अब खतरों से बाहर है

इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक महिला के परिवार के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर चिक्कड़ पल्ली पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता की बिभिन्न धराओ के साथ आलू अर्जुन, उनकी सुरक्षा टीम तथा संध्या थियेटर के प्रबंधक के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया था . तथा इसी मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ़्तार किया गया था.
जेल के बहर आने के बाद अल्लू ने क्या कहा आइए जानते है
शनिवार के सुबह जेल के बाहर आने के बाद ऐली ने कहा की, “ चिंता की कोई बात नहीं, मैं ठीक हू. ये जो कुछ भी हुआ उसके लिए सॉरी, मैं क़ानून पर यकीन रखता हू. दुर्घटना अनजाने में हुई थी. मैं पीड़ित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ. कानून इस केस को देख रहा है इस बीच मैं कोई भी टिप्पणी नहीं करूँगा. सभी के प्यार और आशीर्वाद और सपोर्ट के लिए सभी को शुक्रिया ।
tweet from ANI – https://x.com/alluarjun/status/1867184468043485606?ref_src=twsrc%5Egoogle%7Ctwcamp%5Eserp%7Ctwgr%5Etweet