Exclusive : गाड़ियों पर गोली के निशान, बाजु पर चोट ! जानिए कनाडा पुलिस के हाथे कैसे चढ़ा अर्शदीप डल्ला, Andkhabar को मिली चार्ज शीट

andkhabar

Arshdeep Dalla Case Chargesheet : कनाडा पुलिस ने अर्श डल्ला और गुरजंट सिंह पर अवैध हथियार रखने से लेकर सबूतों के साथ छेड़- छड़ समेत कुल 11 आरोपों के साथ मुकदमा दर्ज कराया है

Andkhabar  Exclusive  :  कनाडा की पुलिस ने अर्शदीप गिल उर्फ़ अर्श डल्ला और उसके साथी गुरजंट सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाये है । एंड खबर के पास कनाडा की हालटन पुलिस की “Restricted” चार्जशीट की Exclusive Copy  मौजूद है , जिसके मुताबिक़ इन दोनों पर कुल 11 आरोप लगाए गए है , जिनमे अबैध हथियार रखने से लेकर सबूतों के साथ छेड़ छड़ तक के ममम्ले शामिल है

कनाडा पुलिस के मुताबिक़ , सोमवार , 28 अक्टूबर 2024 को सुबह करीब 4:17 बजे , गुएल्फ पुलिस को अस्पताल से एक कायल आयी , जिसमे एक ब्यक्ति  को  गोली लगने की सुचना दी गयी थी। घायल ब्यक्ति , जिसकी पहचान अर्शदीप गिल के रूप में हुई थी, गुरजंट सिंह के साथ एक डाण्ज  डुरांगो ( लाइसेंस प्लेट DCHN175) में अस्प्ताल पहुंचा गिल के दाहिने बाजू में हलकी चोट लगी थी । जिसका अस्पताल के स्टाफों ने उपचार किया |

पुलिस ने अस्पताल के बाहर खड़ी दार्ज़ दुरानंगो को देखा , जिसमे ड्राइवर साइड और फ़्रंट विंडो पर गोली की निशान थे , गाड़ी के जांच में यात्री शीट पर 2 गोली के खोखे पाए गये , जिसमे ये पता चलता है की वाहन के अंदर से ही फायरिंग की गयी थी , पुलिस के फोर्सो ने इस वाहन को जब्त कर जांच के लिए हालतन रीजनल पुलिस मुख्यालय भेजा |

अर्श डल्ला ने पुलिस को क्या बताया ?

गिल और सिंह को पुलिस को बताया की जब वे गुएल्फ  लाइन पर ड्राइव कर रहे थे, तो एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार पर फायरिंग की जिससे गिल घायल हो गया, हालाँकि – सबूतों के आधार पर पुलिस ने दोनों को ” इरादे से गोली चलाने ” के आरोप में गिरफ्तार कर लिया

गंभीर आरोप : अर्श डल्ला और गुरजंट सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए गए है , जिनमे शामिल है :

  • इरादे से गोली चलाना 
  • वाहन में अवैध रूप से हथियार रखना 
  • हथियार के सीरियल नंबर से छेड़ छड़ करना 
  • हथियार का लापरवाही से उपयोग करना 
  • राइफल और शांत -गन का  अवैध रूप से कब्जा करना 
  • प्रतिबंधित उपकरण का कब्जा करना 
Share This Article
Leave a comment