Jailer 2 Rajinikanth Film: 75 के उम्र में रजनीकांत की फ़िल्म Jailer 2 का इंतज़ार ख़त्म, आइए जानते है कब मिलेंगे देखने के प्रोमो
Jailer 2 : सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म Jailer 2 को लेकर रजनीकांत ने अपने दर्शको को मकरसंक्रांति पर एक बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपने ब्लॉकबस्टर फ़िल्म Jailer 2 का सीक्वल का मकरसंक्रांति पर घोषणा कर दिए है आइये जानते है इस फिल्म के बारे में बिस्तर रूप से ।
‘Jailer 2 ‘: सुपरस्टार रजनीकांत की फ़िल्म Jailer 2 को लेकर रजनीकांत ने अपने दर्शको को मकरसंक्रांति पर एक बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने अपने ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ‘Jailer 2’ का सीक्वल का मकरसंक्रांति पर घोषणा कर दिए है. इस फ़िल्म के मेकर्स ने टीजर के साथ Jailer 2 का ऐलान कर दिया है। दर्शकों द्वाराअब ये आश लगाया जा रहा है की एक बार फिर से थलाइवा का फुल ऑन एक्शन के मूड में फ़िल्म देखने को मिल सकता है।
Jailer 2 फ़िल्म के टीजर को सन टीवी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर फ़िल्म Jailer 2 को रिलीज किया गया है। इस टीजर में रजनीकांत को एक अलग ही लुक में देखा जा रहा है। Jailer 2 के टीजर में रजनीकांत सफेद शर्ट में खून से लथपथ नजर आ रहे हैं, साथ ही वो अपने एक हाथ में तलवार तो दूसरी हाथ में बंदूक के साथ नजर आ रहे है। इस टीजर के आते ही एक बार फिर से दर्शकों में ज़बरदस्त उत्सुकता देखने को मिल रहा है, तो वही Jailer 2 रिलीज किए जाने वाला यूट्यूब ऑफिसियल सन टीवी पर दर्शक अपनी राय कमेंट में बता रहें हैं ।
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने Jailer 2 का किया ऐलान
Jailer 2 के टीजर के बात की जाये तो इसमें निर्देशक नेल्सन और म्यूजिक डायरेक्टर अनिरुद्ध को एक नई कहानी पर चर्चा करते हुवे देखा जा सकता है। तभी उन्हें कुछ लोगो द्वारा घेर लिया जात है, और फिर खूब हंगामा के साथ गोलिया चलने लगती है। और फिर वहा सब ज़ख़्मी हो जाते है फिर वहाँ पीछे से साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की एंट्री होती है। रजनीकांत सफेद कुर्ता में खून से लथपथ एक हाथ में तलवार तो एक हाथ में बंदूक के साथ नजर आ रहे है। फिर दिखाई देता है की जैसे ही रजनीकांत उस बड़ी इमारत से बाहर जाते है तो और उनके उस इमारत से बाहर जाते है वो इमारत ढेर हो जाती है।
आइए जानते है साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की जेलर बॉक्स ऑफ़िस पर Jailer कैसा था ?
Jailer: जेलर 2 को 2023 के मई में आई तमिल फ़िल्म ‘Jailer ’ का सीक्वल है, जिसके रजनीकांत के एक्शन मूड को देखकर दर्शकों ने खूब एंजॉय किया था। जब सिनेमाघरों में ‘Jailer ’ को रिलीज किया गया था और जब जब थलाइवा का एंट्री होता था तब-तब सिनेमाघरों में दर्शकों द्वारा सीटी और तालियों की गड़गड़ाहट पूरे सिनेमाघर को हिला के रख देता था। और इसी का परिणाम रहा की ‘Jailer’ फ़िल्म उनके करियर का दूसरी सबसे ज़्यादा कमाई फ़िल्म बन गई और इसकी फ़िल्म सिक्विल Jailer 2 का फिर 2025 में आया है।
फ़िल्म Jailer 2 को लेकर एक्साइटमेंट, Jailer का कैसा रहा रिकॉर्ड आइए जानते है
Jailer 2 को लेकर दर्शक बहुत एक्साइटमेंट है। दर्शकों की उम्मीद है की यह फ़िल्म बिक्स ऑफिस पर चलेगी, क्योंकि इसके पीछे 2023 के मई में आई फ़िल्म ‘Jailer’ का कमाल है क्यो की ये फ़िल्म रजनीकांत की करियर की दूसरी सबसे बड़ी फ़िल्म बन गई थी। इस फ़िल्म यानी ‘Jailer’ ने 600 करोड़ रुपये से अधिक की कमी की थी। फ़िल्म ‘Jailer ‘ में रजनीकांत रिटायर्ड जेल गार्ड का रोल किया था। उस फ़िल्म के अनुसार ‘Jailer’ में वह अपने बेटे के ग़ायब हो जाने पर उस फ़िल्म में सबसे बदला लेते हुवे नज़र आए थे। अब दर्शक फिर से यही दर्शक क्याश लगाये है की फ़िल्म Jailer 2 में भी कुछ इससे बढ़कर ही देखने को मिलेगा Jailer 2 में
आप ये भी पढ़ सकते है – https://andkhabar.com/maha-kumbh-mela-2025/