Kesree Veer Relasing Date Latest News – सोमनाथ मंदिर पर हमले की कहानी पर बनने जा रही है फ़िल्म ‘केसरी वीर’ विवेक ओबरॉय, सुनील शेट्टी और आदित्य पंचोली तीनो एक साथ नज़र आयेंगे
अपने फ़िल्म ‘केसरी वीर’ को लेकर बात करते हुवे कनू चौहान ने बताया की, ये कहाने काफ़ी मेरे लिए ब्यक्तिगत पर्सनल है. और इसपर फ़िल्म बनाना मेरे बहुत बड़ा सपना था आख़िरकार में मैंने अपना सपना पूरा कर लिया, ये कुछ ऐसी कहानी होगी जी की भारत के इतिहास से गुमनाम हो गई थी. जो की अब सबके सामने लायी जाएगी. उन्होंने ने बताया की ये फ़िल्म अगले साल तक रिलीज़ के लिए तैयार हो जाएगी, और हमे उम्मीद है की हमारे भारत के दर्शकों को बेहद पसंद आएगी

14 वी शताब्दीमें महमूदगजनवी ने 17 बार सोमनाथ मंदिर पड़के के उसे लूट लिया था. महमूद ग़ज़नवी का ये कारनाम आज भी काले अक्षरों में लिखा है. अब सोमनाथ मंदिर के इस इतिहास पर फ़िल्म आने वाली है. इस फ़िल्म में विवेक ओबरॉय, सुनील शेट्टी और आदित्य पंचोली तीनो एक साथ नज़र आयेंगे

गुजरात के सोमनाथ मंदिर में हुवे इस हमले का इतिहास आज भी इतिहास के काले पन्नों पर दर्ज है. 14 वी शताब्दी में महमूद गजनवी ने इस मंडी पूरे 17 बार आक्रमण किया था तथा अंतकाल में इस मंदिर को लूट लिया था। अब इतने साल बीट जाने पर पहली बार बॉलीवुड ने इसपर फ़िल्म बनाने का ऐलान किया है. इस फ़िल्म को प्रिंस शर्मन और कानू चौहान मिलकर बना रहे है.
आइए जानते है फ़िल्म केसरी वीर फ़िल्म के बारे में –
केसरी वीर फ़िल्म में विवेक ओबरॉय, सुनील शेट्टी और आदित्य पंचोली नज़र आयेंगे इस फ़िल्म को प्रिंस धीमन और कनु चौहान मिलकर बना रहे है इस फ़िल्म की शूटिंग पूरी कर ली गई है. इस फ़िल्म को 2025 में रिलीज़ किया जाएगा, फ़िल्म की कहानी 14 वी शताब्दी में महमूद गज़नवी द्वारा 17 बार हमला किया गया था इस मंदिर पर और इस मंदिर को लूट लिया गया था- मंदिर पर हुवे हमले के दौरान आक्रमणकारियो से लड़ते हुवे पार ओ के बली देने वाले योद्धाओ पर आधारित होगी.

विवेक ओबरॉय और सुनील शेट्टी की इस फ़िल्म का नाम ‘केसरी वीर’ दिया गया है. फ़िल्म की कहानी 14 वी शताब्दी में महमूद गज़नवी द्वारा 17 बार हमला किया गया था इस मंदिर पर और इस मंदिर को लूट लिया गया था- मंदिर पर हुवे हमले के दौरान आक्रमणकारियो से लड़ते हुवे पार ओ के बली देने वाले योद्धाओ पर आधारित होगी. एंड खबर से बात चीत में प्रिंस धीमान ने बताया की इस फ़िल्म में जितने भी कलाकार दिखाई देंगे, सभी को इससे पहले ऐसे अवतार में में नहीं देखा गया है।

बहुत ही बड़े पैमाने पर शूटिंग की गई है ‘केसरी वीर’ की
केसरी वीर फ़िल्म के डायरेक्टर प्रिंस शर्मन ने एंड ख़बर से इंटरव्यू में बताया की मैं यानी प्रिंस धीमन ने इससे पहले भी सुनील शेट्टी के साथ वेब शो ‘हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा’ में साथ काम कर चुके है. कनू अपनी कंपनी चौहान प्रोडक्शन के ज़रिये फ़िल्म का प्रोडक्शन भी करते है. इस फ़िल्म को काफ़ी बड़े पैमाने पर शूट किया गया है और इसके लिए काफ़ी बड़े स्तर पर लैविश सेट का निर्माण भी किया गया था .

Kesree Veer Latest News
कब रिलीज किया जाएगा ‘केसरी वीर’ आइए जानते है
अपने फ़िल्म ‘केसरी वीर’ को लेकर बात करते हुवे कनू चौहान ने बताया की, ये कहाने काफ़ी मेरे लिए ब्यक्तिगत पर्सनल है. और इसपर फ़िल्म बनाना मेरे बहुत बड़ा सपना था आख़िरकार में मैंने अपना सपना पूरा कर लिया, ये कुछ ऐसी कहानी होगी जी की भारत के इतिहास से गुमनाम हो गई थी. जो की अब सबके सामने लायी जाएगी. उन्होंने ने बताया की ये फ़िल्म अगले साल तक रिलीज़ के लिए तैयार हो जाएगी, और हमे उम्मीद है की हमारे भारत के दर्शकों को बेहद पसंद आएगी
आप ये भी पढ़ सकते है : https://andkhabar.com/superman-motion-poster-relase/