Mahakumbh Mela 2025: महाकुम्भ में बिदेशी मेहमान हुवे गदगद, भारत को लेकर ऐसी बात कही की सुनकर हो जायेंगे खुश
Maha kumbh Mela 2025: महाकुभ में श्रद्धालूओं ने खुद को भाग्यशाली बताया, बिदेशी श्रद्धालूओं ने कहा की मुझे यहाँ आकर बहुत ही हमें खुशी मिल रही है. आइये जानते है संसार के अलग – अलग देश बिदेशो से आये श्रद्धालूओं ने क्या कहा?
Mahakumbh Mela 2025: धर्म और आस्था की महानगरी प्रयागराज में महाकुम्भ के मौके पर श्रद्धालूओं का खूब भीड़ उमड़ा हुआ है. सुबह के 09:30 बजे तक 60 लाख श्रद्धालूओं ने माँ गंगा में दुबकी लगा चुके है. कुम्भ में पहुचे श्रद्धालूओं ने महाकुम्भ में दुबकी लगाने के बाद खुद को भाग्यशाली बताया. और बिदेशी श्रद्धालूओं ने कपने बात रखते हुवे कहे की – मुझे यहाँ आकर और महाकुम्भ में डुबकी लगाने के बाद बहुत खुशी मिल रही है.
पोलैंड से आई श्रद्धालूओं की बात – आइये जानते है
Mahakumbh Mela 2025: देश – बिदेश से आये हुवे श्रद्धालूओं में से एक पोलैंड देश की क्लाउडिया ने महाकुम्भ में स्नान करने के बाद कहा – मुझे बहुत खुसी मिल रही है, मुझे कभी विस्वास नहीं था की मई कभी भारत आउंगी और वो भी ऐसे मौके पर जब सनातन धरम का पावन मौक़ा हो, मुझे दोबारा अब कभी इस प्रकार का अनुभव नहीं मिलेगा, मै कल भी स्नान करुँगी – महाकुम्भ की दृष्टी से देखे तो कल यानि 14 जनवरी 2025 का बहुत ही अहम् है, हालाँकि आज इसका बिधिवत रूप से स्नान शुरू हो चूका है, परन्तु कल शाही स्नान है और मै कल शाही स्नान के लिए काफी उत्सूक हूँ.
इस महाकुम्भ में आये सभी श्रद्धालूओं का व्यहार मित्रवत है
Mahakumbh Mela 2025: बात करते करते उन्हने कहा की यहाँ के लोग मुझे बहुत अछे लगे. सभी का व्यहार मुझे काफी पसंद आया, और साथ ही यहाँ का वातावरण अपने आप में अद्भुत है, जिसे मई कभी भी अपने शब्दों से बया नहीं कर सकती हूँ. मै पिछले दो महीनो से भारत आ चुकी हूँ और इसी पल का मुझे बेसब्री से इंतज़ार था. और अंततः वह दिन आया ही गया, यहाँ के लोगो से मिलने के बाद मुझे बहुत कुछ सिखने को मिला है. हालाँकि जब मई शुरुवात में यहाँ आई थी तो इन सभी अनुष्ठानो का पालन करना काफी मुश्किल था. पर अब धीरे धीरे सभी चीजो के देखकर सिख रही हूँ, और आगे भी सीखती रहूंगी.
आइये जानते है ऑस्ट्रेलिया से आई श्रद्धालु ने क्या कहा महाकुम्भ के बारे में
Mahakumbh Mela 2025: ऑस्ट्रेलिया से आई श्रद्धालु मंजरिका ने बताया कि मैं भारत में पिछले 40 दिनों से हूं. जब मैं भारत में आई थी, तो मैंने सोच लिया था कि मैं किसी भी कीमत पर महाकुंभ मेले में जरूर शिरकत करूंगी, क्योंकि यह अपने आप में अद्भुत अनुभव था.
देश बिदेश से आये श्रद्धालु में से एक ऑस्ट्रेलिया के मंजरिका ने कहा की – भारत मई पिछले 40 दिनों से आई हूँ. जब मई भारत आई थी तभी मैंने बिचार कर लिया था की प्रयागराज में होने जा रहे महाकुम्भ मेले में मै एक बार जाउंगी, क्योकि की जैसा मई पढ़ी की ये महाकुम्भ 12 वर्ष में एक बार होता है. इसलिए ये एक अद्भुत पल होगा मेरे लिए, इस तरह का मौक़ा हमेशा नहीं मिलता है. मै कल स्नान भी करुँगी और और अपने देश जाकर इसके बारे मे सबको बताउंगी, ऐसे मै एक योग टीचर हूँ।
आइये जानते है जापान से आये श्रद्धालु ने कहा – महाकुम्भ के बारे में –
Mahakumbh Mela 2025: महाकुम्भ में आये जापान के श्रद्धालु मसाजी ने अपने अनुभव साझ करते हुवे कहा की – मेरा ये दुसरा बार ममाहकुम्भ मेले में आया हूँ. उन्होंने कहा की यहाँ आकर मुझे बहुत अत्यधिक प्रसंता हो रही है जो की मै अपने शब्दों से बया नहीं कर सकता हूँ. साफ़ सुथरा वातारण है. मै यहाँ दो दिन तक ही हूँ. उसके बाद मै अपने देश जापान को चला जाउंगा. ये महाकुम्भ मेला बहुत ही महतापूर्ण है. मै हिन्दू तो नहीं हूँ पर फिर भी मेरे लिए ये महाकुम्भ मेला बहुत ही अहम् है. साथ ही जापान से ही आये हुयी श्रद्धालु मिसाकी ने भी बताया की महाकुम्भ में आकर उन्हें बहुत शांति और खुशी का अनुभव हो रहा है.
आप ये भी पढ़ सकते है – https://andkhabar.com/gold-price-today-13-january-2025/