Pratima Rawal ODI Women Cricket : महिला क्रिकेट खिलाड़ी प्रतीक रावल ने पूरी की अपनी पहली ODI सेंचुरी, वे अब तक 6 मैचो में ज़्यादा रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने में सफल रही है, मंधाना और रावल ने एक दमदार शतक जड़ा है, जिनमे से एक शतक और 3 अर्धशतक है।

स्मृति मांधना को एक दमदार जोड़ीदार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मिल गया है. और ये कोई और नहीं, बल्कि प्रतीका रावल है. जो परिस्थिती के हिसाब से बल्लेबाजी करके रन बनाते जा रही है। बुधवार को यानी 15 जनवरी को उन्होंने अपने वनडे करियर की पहली सेंच्युरी पूरी कर ली है. उन्होंने अपने करियर के 6 मैचों में रनों का अंबार लगा दिया है। ऐसे में शेफाली बर्मा का आगे टीम से निकलना तय लगने लगा है, जिस तरह की शुरुवात WODI में प्रतीका ने के है, उसके आगे तो शेफाली की ग्राफ तो कुछ भी नहीं है।

मंधाना एक तरफ़ से तेज बल्लेबाज़ी कर रही थी, जानी प्रतिका रावल एक दूसरे छोड़ पर खड़ी होकर स्ट्राइक रोटेट और स्कोरबोर्ड पर अपना योगदान देकर आगे बढ़ते हा रही थी. जैसे ही मंधाना विकेट आउट हुई तो प्रतिका रावल ने अपनी रफ्तार को बढ़ाते हुवे अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला शतक पूरा कर लिया. यह मैच आयरलैंड के ख़िलाफ़ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जा रहा था।
ये भी पढ़ सकते है – https://andkhabar.com/samsung-galaxy-s25/?amp=1

स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट को मजबूत शुरुवात दिलाई है, सीरीज़ में पहले ही 2-0 से आगे चल रही भारतीय महिला टीम आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे मैच में भी दमदार शुरुवात करने में सफल रही। टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुवे भारत को मँथाना और रावल ने मज़बूत शुरुवात दिखाई और तेजी से रन बटोरते में सफल रही। पहले मंथाना ने शतक जड़ा और उनके बिकेट गिरने के बावजूद प्रतीका रावल ने टीम के गति को धीमे नहीं पड़ने दिया और औनहोने अपनी टीम को जीत दिलाई।

24 वर्षीय प्रतिका रावल इससे पहले 5 मैच खेले है और उन पंचों मैचों में वो 299 रन बनाने में सफल हुई है. इस तरह उनके 6 मची में 400 रन हो चुके है, क्योंकि खबर लिखे जाने तक उन्होंने आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे वनडे मैच में 110 रन बना ली होंगी।महिला क्रिकेट खिलाड़ी प्रतीक रावल ने पूरी की अपनी पहली ODI सेंचुरी, वे अब तक 6 मैचो में ज़्यादा रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने में सफल रही है, मंधाना और रावल ने एक दमदार शतक जड़ा है, जिनमे से एक शतक और 3 अर्धशतक है।
ये जोड़ी देखकर देखकर दर्शकों ने खूब इस मैच का आनंद उठाया और पूरे स्टेडियम में भारत भारत का हल्ला और गूंज उठा, और पूरे दर्शकों ने मंथाना मंथाना और रावल रावल नाराबाजी करते दिखाई दिए, जब ये मैच खेला जा रहा था तब हमारे बहारत में एक्सपर वोमेन क्रिकेट का ट्रेंडिंग चला रहा था नंबर 1 पर और भारत में खुशियों की लहर उठी थी ।
स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल ने एक बार फिर भारतीय महिला क्रिकेट को मजबूत शुरुवात दिलाई है, सीरीज़ में पहले ही 2-0 से आगे चल रही भारतीय महिला टीम आयरलैंड के ख़िलाफ़ तीसरे मैच में भी दमदार शुरुवात करने में सफल रही। टास जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुवे भारत को मँथाना और रावल ने मज़बूत शुरुवात दिखाई और तेजी से रन बटोरते में सफल रही। पहले मंथाना ने शतक जड़ा और उनके बिकेट गिरने के बावजूद प्रतीका रावल ने टीम के गति को धीमे नहीं पड़ने दिया और औनहोने अपनी टीम को जीत दिलाई।
Pratima Rawal ODI Women Cricket : महिला क्रिकेट खिलाड़ी प्रतीक रावल ने पूरी की अपनी पहली ODI सेंचुरी, वे अब तक 6 मैचो में ज़्यादा रन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाने में सफल रही है, मंधाना और रावल ने एक दमदार शतक जड़ा है, जिनमे से एक शतक और 3 अर्धशतक है।