आज पीएम मोड ने उदारहण देते हुवे समझाया: जिसको कोई नही पूछता उसको मोदी पूजता है। Prime Minister Narendra Modi – ने आज लोकसभा में विपक्षी पर आगा बबूला होकर ग़रीबी हटाओ पर टीपीड़िया की

आज पीएम मोड ने उदारहण देते हुवे समझाया: जिसको कोई नही पूछता उसको मोदी पूजता है
प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्षियों पर पलटवार करते हुवे कहा की- भारत में गरीबों के नाम पर वानिकी के राष्ट्रीयकरण किया गया लेकिन जब अमी 2014 में आया तो 50 करोड़ नागरिक ऐसे थे जिनके पास अपना बैंक में अकाउंट तक नहीं था, वो कभी बैंक का शक्ल तक नहीं देखे थे। 50 करोड़ नागरिकों के बैंको में अकाउंट खोलकर हमने बैंको के दरवाजे गरीबों के लिए खोले. “ ग़रीबे हटाओ” इसी कारण जुमला बनकर रह गया.

PM Modi in Loksabha 14 December 2024 : पीएम मोदी ने पलटवार करते हुवे ये भी कहा की, जिसको कोई नहीं पूछता उसको मोदी पूजता है . पीएम मोदी ने कहा की कांग्रेस के लिए सबसे आसान शब्द है जुमला जो हर समय आसानी से बोल सकते है इसके अलावा वो और कुछ नहीं करते – क्या आपको देश में टॉयलेट बनाने की कभी फुरसत नहीं मिली. क्या आपने केवल ग़रीबी टीवी तथा अखबारों में देखा था क्या आपको नहीं पता था की भारत में 2014 तक अल्पसंख्यक में लाखो परिवारों के पास अपना टायलट नहीं था । जो की हम आकर ये कार्य पूरा किया ।
संविधान से खिलवाड़ करना तथा संविधान की स्पिरिट को तहस-नहस करना कांग्रेस के रगो में रहा है
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा की कांग्रेस हमेशा से ही संविधान के साथ खिलवाड़ करते आया है, हम भी सौदेबाजी कर सकते थे। लेकिन हमने कभी संविधान का रास्ता चुना। अटल जी ने कभी सौदा नहीं किया, उन्होंने 13 दिन बाद इस्तीफ़ा दे दिया पर संविधान इकसठ कभी कुछ ग़लत नहीं किया। अटल जी ने बाजार और ख़रीद फरोख्त के माहौल के बावजूद सौदा नहीं किया. उन्होंने 13 दिन बाद इस्तीफ़ा दे दिया, क्योंकि वे संविधान और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के प्रति समर्पित थे ।