Saif Ali Khan Attack: रातों रात हुआ सैफ अली खान के घर में सैफ अली खान पे हमला, आखिर कौन था वो जो चाकू चलाया सैफ अली खान पे?
Saif Ali Khan Attack आधी रात में हुआ सैफ अली खान के घर में चोरी की हुंकार, चोर आखिर किस नियत से घर में घुस था चोर पहले उनके बेटा तैमूर खान के रूम में गया। उसके बाद जहांगीर खान के घर में छुपा उसके बाद जब एक्टर सैफ अली खान के बेटे जहांगीर खान ने सओर मचाया तोह मैड बाहर अई तो चोर मैड से जबरदस्ती करने लगा।
उसके बाद मैड की आवाज सुन सैफ अली खान बाहर निकले मैड पे अटैक देखते हुए वे उसे बचाने गए तो चोर मैड को छोड़ एक्टर सैफ अली खान पे लिपट पड़ा और उनपे बड़ा हमला किया। सीसीटीवी फुटेज हो रहा सोशल मीडिया पे वायरल। आखिर पूरा मामला है क्या? यह चोर आखिर था कौन? आखिर सैफ अली खान का दुश्मनी किसे था? यह एक चोर था या कोई और? ऐसे सब सवाल उठा रहा है पब्लिक।

यह चोरी रात करीबन 02:30 पे दुर्घटना हुई, सबसे बड़ी बात चोर खुदको बचाने के लिए एक्टर सैफ अली खान पे बुरी तरह से चाकू यानि हमला चाकू से हमला किया। जिस कारण वह बुरी तरह से घायल हुए पड़े है, मुंबई पुलिस लगातार दुर्घटना के जांच में लगी हुई है।
अस्पताल मैं भारती एक्टर सैफ अली खान घबराए हुए अस्पताल में उनका सर्जरी सफल रही है पुलिस ने यह बड़ा दवा दिया कि कुछ घर घंटे में खुलासा कर जाएगा । सर्जरी के बाद वह पहले से बेटर है सैफ अली खान ने यह बताया कि उनकी कामवाली पर हमला किया जा रहा था तभी सैफ अली खान मत को बचाने वहां पहुंचे, जिसके कारण वह कर मेड को छोड़ एक्टर सैफ अली खान पर हमला शुरू कर दिया । चोरी के समय करीना कपूर घर पर ही थी।सैफ अली खान के हाथ पर पीठ पर गर्दन पर एक कई जगहों पर उसे चोर ने चोट पहुंचा और वहचोट बुरी।
सैफ अली खान की यह हालत सुनकर उनकी वाइफ करीना कपूर और उनकी बहन करिश्मा कपूर दोनों ही अस्पताल पहुंची उनकी देखरेख के लिए।

यह बयान निकलते हुए आ रहा है, कि एक्टर सैफ अली खान अभी अस्पताल में ही एडमिट है।
कर जो एक्टर सैफ अली खान को चोट पहुंचाने वाला उनके बेटे जहांगीर के रूम में छुपा हुआ था। जबकि पुलिस का कहना है कर रातभर वहां टीका पड़ा उनके बच्चे के रूम में, चोर को सैफ अली खान के बेटे ने सच्चा देखा उसने शोर सराभा भी मचाया, पुलिस का यह दावा है कि कर बस चोरी के नियत से ही घुसा उनके घर में । जबकि दो से तीन लोग हिरासत में लिए गए कानून उनसे पूछताछ में लगातार लगी पड़ी हुई है।
पुलिस ने सैफ अली खान पर हुए अटैक के मामले में कहां की कर घर में जिस तरह से घुसा है उसे यह देखकर लगता है कि हाउस हेल्प ने उसे घर में घुसता है ।
सैफ अली खान की सर्जरी ।
एक्टर सैफ अली खान को हटा भाई करने में चोर ने उनकी पीठ में चाकू मारते हुए उसके छोटे से टुकड़े चाकू का उनके पीठ में छोड़ गया। जिसके कारण उनका दर्दनाक चोट पहुंची है जिसे वह होश में नहीं आ रहे थे, जिसके बाद उन्हें आईसीयू में सर्जरी के लिए शिफ्ट किया गया ।सैफ अली खान का लगातार डॉक्टर के जारी सर्जरी चल रहा है डॉक्टर ने यह दावा किया कि इनका एक से दो दिनों में डिस्चार्ज कर दिया जाएगा ।

टॉप बेस्ट मूवी का सैफ अली खान
1- Bhoot Police
2- Go Goa Gone
3- Tanhaji
4- Vikram Vedhe
5- Jawaani Jaaneman
6- Kaalakaandi
7- Race -2
8- Agent Vinod
9- Bunty Aur Babli -2
हिंदी के मशहूर और जाने-माने सैफ अली खान उनकी वाइफ करीना कपूर भी एक जानी-मानी हिंदी एक्ट्रेस है। उनकी बेटी सारा अली खान बहुत ज्यादा मतलब हिंदी में सबसे ज्यादा फेमस एक्ट्रेस में से एक पाई जाती है, उनके बेटे इब्राहिम खान जो की पहली बीवी के बेटे हैं ।और सारा अली खान भी पहली बीवी की बेटी है ,दूसरी बीवी करीना कपूर जिनका दो बेटा पहले जहांगीर कब खान और दूसरा तैमूर खान हैं।