Superman Motion Poster- जेम्स गन ने जारी किया सुपरमैन का मोशन पोस्टर आइए जानते है कब आयेगा इस फ़िल्म का ट्रेलर
इस हफ्ते सुपरमैन के साथ कुछ खास होने वाला है. जेम्स गन द्वारा डेविड कोरेंसवेट, रेचल ब्रोसनाहन और निकोलस हाल्ट अभिनीत ‘सुपरमैन’ का रूपांतरण अपने पहला मोशन पोस्टर के साथ शुरू हो चुका है, सुपरमैन के पहले आधिकारिक मोशन पोस्टर में डेविड मन ऑफ़ स्टील में बदल गए है | सोमवार को ‘सुपरमैन’ फ़िल्म के डायरेक्टर जेम्स गन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने इस सुपरमैन फ़िल्म का पहला मोशन पोस्टर शेयर किया है ।
Superman- हॉलीवुड में एक नया सुपरमैन आने के लिए तैयार है। फ़िल्म के जेम्स गन ने आधिकारिक तौर पर बहुप्रतीक्षित सुपरहीरो फ़िल्म का पहला मोशन पोस्टर साझा किया है

Superman : क्यो है खास आइए जानते है, इस फ़िल्म की खासियत
इस हफ्ते सुपरमैन के साथ कुछ खास होने वाला है. जेम्स गन द्वारा डेविड कोरेंसवेट, रेचल ब्रोसनाहन और निकोलस हाल्ट अभिनीत ‘सुपरमैन’ का रूपांतरण अपने पहला मोशन पोस्टर के साथ शुरू हो चुका है, सुपरमैन के पहले आधिकारिक मोशन पोस्टर में डेविड मन ऑफ़ स्टील में बदल गए है | सोमवार को ‘सुपरमैन’ फ़िल्म के डायरेक्टर जेम्स गन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने इस सुपरमैन फ़िल्म का पहला मोशन पोस्टर शेयर किया है ।
स फ़िल्म के शूटिंग पूरा होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की ‘और यह एक रैप है’ लिखते हुवे लिखा की भगवान हमारे इस फ़िल्म के हर एक कलाकारो को और क्रू मेंबर को आशीर्वाद दे जिनकी रचनात्मक प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से इस फ़िल्म को सफलता पूर्वक हमने पूरा किया । मैंने एक ऐसी दुनिया में अच्छे आदमी के बारे में एक फ़िल्म बनाने का लक्ष्य रखा, जो हमेशा इतना अछा नहीं होता और सेट पर रोज़ाना मिलने वाली अच्छाई, प्यार और दयालुता ने मुझे दिल से प्रेरित कर दिया,

जेम्स गन का ‘सुपरमैन’ फ़िल्म का मोशन पोस्टर
जेम्स गन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम तथा एक्स पर अपने फ़िल्म का मोशन पोस्टर शेयर किया है. जिसमें शानदार म्यूजिक स्कोर देखने को मिला है। इसमें डेविड कोरेंसवेट सुपरमैन की पोशाक में लाल अंडरवियर में अपनी पूरी ताक़त के साथ आगे बढ़ते हुवे दिखाई दे रहे है । और साथ में ही उन्होंने कैप्शन में उन्होंने लिखा ‘ऊपर देखे’ सुपरमैन सिर्फ़ 11 जुलाई को सिनेमाघरों में है, ऐसे में जेम्स गन ने आधिकारिक तौर पर इस फ़िल्म का रिलीजिंग तारिक घोषित कर दिया गया है इस फ़िल्म को 11 जुलाई 2025को सिनेमाघरों रिलीज़ किया जाएगा ।

Superman Motion Poster- जेम्स गन ने जारी किया सुपरमैन का मोशन पोस्टर आइए जानते है कब आयेगा इस फ़िल्म का ट्रेलर
इस दिन आयेगा सुपरमैन का ट्रेलर
अगर बात किया जाये इस फ़िल्म के ट्रेलर लांचिंग डेट का तो एक अन्य सोशल मीडिया के पोस्ट पर ही जेम्स गन ने पोस्ट करके बताया की Superman फ़िल्म का ऑफिसियल ट्रेलर 19 दिसंबर 2024 को किया जाएगा। इससे पहले जब SUERMAN फ़िल्म का शूटिंग कंप्लीट कर लिया गया था तो अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर उन्होंने 30 जुलाई 2024 को पोस्ट करके बताया था ।
और साथ में ही उन्होंने अपने इस फ़िल्म के शूटिंग पूरा होने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा की ‘और यह एक रैप है’ लिखते हुवे लिखा की भगवान हमारे इस फ़िल्म के हर एक कलाकारो को और क्रू मेंबर को आशीर्वाद दे जिनकी रचनात्मक प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से इस फ़िल्म को सफलता पूर्वक हमने पूरा किया । मैंने एक ऐसी दुनिया में अच्छे आदमी के बारे में एक फ़िल्म बनाने का लक्ष्य रखा, जो हमेशा इतना अछा नहीं होता और सेट पर रोज़ाना मिलने वाली अच्छाई, प्यार और दयालुता ने मुझे दिल से प्रेरित कर दिया, और मुझे आगे की ओर बढ़ने के लिए और ज़्यादा प्रेरित किया है ।
आप ये भी पढ़ सकते है : https://andkhabar.com/pushpa-2-box-office-collection-day-14/