Triumph Speed T4 : बहुत सस्ते में मिल रही है ये वाली शानदार बाइक, कंपनी ने 18000 हज़ार रुपये कम करके बेच रही है ये बाइक आइए जानते है इसके कीमत और इसके फ़ीचर के बारे में।

ट्रायम्फ स्पीड टी 4 की जबरदस्त एंट्री
ट्रायम्फ ने भारत में अपनी फिर से एक बार एंट्री कर चुका है वो भी एक जबरदस्त स्पीड बाइक के साथ, ये बाइक और कोई दूसरी बाइक नहीं ट्रायम्फ स्पीड टी4 है जिसकी कीमत में कंपनी ने खरीदारो के लिए जबरदस्त और शानदार आफर की घोषणा की है जो की इस बाइक के कीमत में 18000 रुपये तक की कटौत्ती की है, ये बाइक अभी 1.99लाख रुपये की (एक्स-शोरूम) में मिल रही है, जबकि इसी बाइक को पहले खरीदने के लिए 2.17 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम ) देने पड़ते थे। प्रा ये आफर 14 दिसंबर 2024 से स्टॉक रहने तक वैलिड रहेगा ।
ये बाइक स्पीड वालो के लिए ख़ास करके बनाई हुई है, Triumph Speed T4
अगर भारत में देखा जाये तो स्पीड वाली बाइक बहुत ही कम नज़र आती है, उसी को देखते हुवे इस बाइक की ख़ास करके बनाई गई है लेकिन इसमें अधिक किफायती पार्ट्स लगाए गए है। यह बायस-पलाई टायरो पर चलती है, जबकि स्पीड 400 रेडियल रबर पर चलती है, इसे ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी नहीं मिलता है ।यह बाइक 399CC,सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है, लेकिन इसकी पॉवर और टार्क कम है । इस कंपनी का दावा है कि 85 प्रतिशत टार्क 25500 rpm पर उपलब्ध है । यह मोटर 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है ।
