US Navy ने लाल सागर में अपने FA-18 फाइटर जेट को दुश्मनी फाइटर जेट समझ मार गिराया, भारत ने इस लड़ाकू जहाज छोड़ राफेल को चुना था
US Navy ने लाल सागर में अपने FA-18 फाइटर जेट को दुश्मनी फाइटर जेट समझ मार गिराया.
US Navy ने लाल सागर में गलती से अपने ही फाइटर जेट FA-18 को मार गिराया, इस एक फाइटर जेट गिरने से अमेरिका को लगभग 473-482 करोड़ का नुकसान हुआ है. क्यो की फाइटर जेट की कीमत उसके वैरिएंट के आधार पर होती है. जिसकी डिटेल अमेरिकी नौसेना ने अब तक नही दी है.
अमेरिकी सरकार ने भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरीअर आईएनएस विक्रांत के लिए इस फाइटर जेट को पिच किया था. लेकिन फ्रांस का राफ़ेल-एम इसपर भारी पड़ा जबकि भारत ने राफ़ेल के लिए डील किया. अमेरिका फाइटर जेट को मना कर दिया. आइए अब जानते ही इस फाइटर जेट की ताक़त..
F/A-18 फाइटर जेट में दो पायलट बैठ सकते है. असल में पायलट एक ही होता है, लेकिन दूसरा वाला वेपन सिस्टम ऑफिसर होता है. 56.1 फीट लंबे इस फाइटर जेट की विंग स्पैन 40.5 फीट होता है
15.5 फीट ऊँचे इस फाइटर जेट की खाली वजन 10,433 किलो है.यानी ना हथियार लगा हो, ना ईंधन भरा हो. लेकी जब ये जंग के लिए टेक ऑफ करता है तब इसका वजन 23,451 किलोग्राम हो जाता है
अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरीअर आईनएस विक्रांत के लिए अपने FA-18 सुपर गार्नेट लड़ाकू विमान का ऑफर किया, यह विमान वर्तमान में अमेरिकी नौसेना के कई एयरक्राफ्ट कैरीअर से ऑपरेट किया जाता है, हालांकि भारतीय नौसेना ने अभी तक किसी भी लड़ाकू विमान की खरीद को लेकर अपना रुख साफ़ नहीं किया है।
US Navy ने लाल सागर में अपने FA-18 फाइटर जेट को दुश्मनी फाइटर जेट समझ मार गिराया, भारत ने इस लड़ाकू जहाज छोड़ राफेल को चुना था
F/A- 18 के दोनों पायलटों को बचाया गया
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने बयान में बताया की दोनों पायलटों को बचा लिया गया है। जब की एक को हल्की सी चोट आई है, इसमें कहा गया की यह फ्रेंडली फायर अपने ही विमान पर गोलाबारी जैसे साफ़ मामले है, हालाँकि जाँच जारी है,जबकि सेंट्रा कमांड ने बताया कि गाइडेड क्रूज मिसाइल से लेंस अमेरिकी नेवी के विध्वंसक यूएसएस गेटी स्वर्ग ने गलती से मिसाइल दागी और F/A-18 को निशाना बनाया और US Navy ने लाल सागर में अपने FA-18 फाइटर जेट को दुश्मनी फाइटर जेट समझ मार गिराया, भारत ने इस लड़ाकू जहाज छोड़ राफेल को चुना था
F/A-18 में क्या क्या खूबिया है, आइए जानते है
F/A-18 दो इंजनों वाला मिडविंग, मल्टी मिशन टैक्टिकल एयरक्राफ्ट है, इसे केवल किनारे से ही ऑपरेट किया हा सकता है.
F/A-18 एक और दो सीटो वाले फाइटर जेट है जो समुंद्र में बेहतर कार्य के लिए संचालन उपयुक्त है.
अगर इसके पंख फोल्ड कर दिए जाये तो ये आईऐनएस विक्रमादित्य या INS Vikrant के पूरे हिस्से में भी पूरी तरह से फीट हो सकता है.
F/A-18 सुपर हर्नेट 50 हज़ार फीट पर उड़ सकता है
F/A-18 सुपर हॉर्नेट के गति मैक 1.8 है, यानी 2222.4 किलोमीटर प्रतिघंटा. वही, इसकी रेंज 3300 किलोमीटर है
यह लड़ाकू विमान हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलो और हवा से सतह पर मार करने वाली हथियारों को ले जा सकता है, इतनी ही नहीं, F/A-18 सुपर हॉर्नेट में फ्यूल के 5 ड्राप टैंक भी लाए हा सकते है और इसे हवा से हवा में ईंधन भरने वाली प्राणी को जोड़कर एयर टैंक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
आप हमें एक्स पर भी फॉलो कर सकते है – https://x.com/Andkhabar
और भी न्यूज़ पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें – https://www.aajtak.in/defence-news/photo/url-us-navy-shoots-down-fa-18-jet-worth-rs-484-crore-india-had-rejected-it-and-chosen-rafale-m-instead-2126927-2024-12-22-2