Whta is the work of Airforce Group C Civilian in Indian Airforce- आइए जानते है भारतीय वायुसेना में ग्रुप सी सिविलियन क्या क्या करते है 2025

Whta is the work of Airforce Group C Civilian in Indian Airforce- आइए जानते है भारतीय वायुसेना में ग्रुप सी सिविलियन क्या क्या करते है 2025
भारतीय वायु सेना के साथ-साथ हमारे थल सेना और नौसेना में भी ग्रुप सी के पदो पर सिविलियन कर्मचारी होते है जिनको हम सरल भाषा में असैनिक कर्मचारी कहते ही, लेकिन आज हम अनार करेंगे भारतीय वायुसेना में कौन कौन सा पोस्ट बनाया गया है ग्रुप सी ‘सिविलियन’ के लिए और आइए जानते है भारतीय वायुसेना में ग्रुप सी सिविलियन क्या क्या करते है आइए जानते है विस्तार में.
1. LDC ( Lower Division Clerk )
भारतीय वायु सेना में लोअर डिवीज़न क्लर्क की अहम भूमिका होती है इनकी टैंटेड ज्यादातर वायुसेना के हेडक्वार्टरस, विंग तथा कमांड में ज़्यादा देखने को मिलती है, इनका मुख्य कार्य ऑफिस में अपने कंप्यूटर पर बिभिनन्न प्रकार के लेटर बनाना तथा किसी वरिष्ठ अफसरों का PA का काम भी शामिल होता है। जब ये अपनी लगातार 5 साल लोअर डिवीज़न क्लर्क पद पर पूरा हो जाता है तो ये अपने विभाग का परीक्षा देकर अपनी अगली प्रमोशन UDC यानी ( Upper Divison Clerck) बन जाते है है
LDC की योग्यता क्या होना चाहिए भर्ती के लिए
अगर लोअर डिवीज़न क्लर्क की बात करे तो आपको किसी भी परीक्षा बोर्ड से 12 वी पास होना चाहिए तथा कंप्यूटर की बेसिक जानकारी होनी चाहिए.
इसमें अपको कितनी सैलरी मिलेगी
इसकी बेसिक पे 19100 होती है, इसके बाद आपको DA ( डियरनेस अलाउंस) मिलता है फिर HRA ( हाउस रेंट अलाउंस) फिर TPT ( ट्रांसपोर्ट अलाउंस) मिलता है. और भी कुछ छोटी मोटी अलाउंस है जो की इसके साथ जोड़कर मिलता है।
भर्ती का चयन प्रक्रिया
इसमें सबसे पहले आपको रिटेन परीक्षा पास करना होता है फिर आपको कंप्यूटर पर टाइपिंग परीक्षा देना होता है जो अंग्रेजी में 30@wpm होना चाहिए उसके बाद आपकी मेरिट आती है और आपकी मेरी में नाम होता है फिर आप डॉक्यूमेंट वर्फ़िकेशन के लिए अपनी यूनिट में आते है आपका अच्छे से और बहुत ही बारिकी से आपका हर एक डॉक्यूमेंट को मिला जाता है तथा चेक किया जाता है फिर आपको भेज दिया जाता है, और कुछ दिन बाद आपके दिए गए पते पर आपकी जॉइनिंग लेटर प्राप्त हो जाता है और आपको दिए गए दिनांक के अनुसार आप अपनी सर्विस को जॉइन करते है
Written Exam > Typing Speed Test > Merit List >Document Verfication – Then Final Joining Letter

Whta is the work of Airforce Group C Civilian in Indian Airforce- आइए जानते है भारतीय वायुसेना में ग्रुप सी ‘सिविलियन’ क्या क्या करते है 2025
2. MTS ( Multi Tasking Staaf )
MTS यानि मल्टी टास्किंग स्टाफ भारतीय वायुसेना में इस पोस्ट की संख्या बहुत ही ज़्यादा है। इस पोस्ट पर तरह-तरह के कार्यों को करना पड़ता है, इस पोस्ट पर ऐसे ज्यादातर कर्मचारी को अपने अलॉट हुवे ऑफिसो में अपने ऑफिस की मेंटेनेंस और फाइल तथा डॉक्यूमेंट्स को रख रखाव और एक ऑफिस से दूसरे ऑफिस में पहुचाने में एमटीएस का एक अहम भूमिका होती है, साथ कर्मचारी को अपने ऊपर के ऑफिसरो द्वारा दिए गए हर एक टास्क को पूरा करना होता है
आइए जानते है इसकी चयन प्रक्रिया
MTS के लिए आपको 10 वी पास होना अनिवार्य है, किसी भी मान्यता बोर्ड से, तब जाकर MTS के लिए आप फ़ार्म भर सकते है.
सैलरी क्या होता है आइए जानते है
एक MTS की बेसिक सैलरी 18000 रुपये होती है साथ में उसको DA ( Dearness Allownce) मिलती है और HRA (House Rent Allownce) भी मिलता है और साथ ही TPT ( Transport Allownce) इसी के साथ कुछ अन्य अलाउंस भी मिलते है

Whta is the work of Airforce Group C Civilian in Indian Airforce- आइए जानते है भारतीय वायुसेना में ग्रुप सी सिविलियन क्या क्या करते है 2025
3. HKS ( House Keeping Staaf )
HKS यानी की ( House Keeping Staaf) भारतीय वायुसेना में काम करने वाले कर्मचारी अपने अलॉट हुवे ऑफिस या कमांड या फिर जिस यूनिट में कार्यरत हो उस जगह की साफ़ सफ़ाई का कार्य एचसीएस करता है
4. Store Keeper
Store Keeper भारतीय वायुसेना में अपने ऑफ़िसो के रख रखाना तथा अपने यूनिट, कमांड और हेडक्वार्टरस के स्टोर का सारा डेटा अपने कंप्यूटर पर बनाकर अपने सीनियर अफसरों तथा कर्मचारी को सौपता है और भी निभीं प्रकार के कार्य होता है
7.Cook
Cook भारतीय वायुसेना के हर एक यूनिट हो या मेस हर जगह पर पोस्टिंग इनकी दिल्ली जाती है इनका कार्य अपने यूनिट के लोगो और आफिसरो के अच्छे और साफ़ सुथरा से खाना बनाना और उस खाने को कर्मचारियों को खिलाना होता है

Whta is the work of Airforce Group C Civilian in Indian Airforce- आइए जानते है भारतीय वायुसेना में ग्रुप सी सिविलियन क्या क्या करते है 2025
भारतीय वायु सेना में अग्निवीर के लिए यहाँ से अप्लाई करे – https://www.sarkariresult.com/force/airforce-intake-01-2026/
Whta is the work of Airforce Group C Civilian in Indian Airforce- आइए जानते है भारतीय वायुसेना में ग्रुप सी सिविलियन क्या क्या करते है 2025
आप इसको नहीं पढ़ सकते है – https://andkhabar.com/us-navy-fa18-fighter-jet/