RJ Simran Singh Found dead In Gurugram-RJ Simran Singh की मौत हुआ गुरुग्राम में, जम्मू की फेमस आरजे सिमरन के जांच में जुटी पुलिस..
जम्मू कश्मीर की नानक नगर की रहने वाली निवासी थी, वह रेडियो जॉकी में RJ थी। साल 2021तक उन्होंने वहा काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी, वह मनोरंज के लिए सोशल मीडिया पे वीडियो डालना अपलोड करना पोस्ट करना जैसे काम करती थी वहीं बीच कुछ खबरें आई।
सिमरन का शव सैक्टर 47 स्थित उनके अपार्टमेंट में मिला। जो कि पुलिसो ने शुरुआत में ही उनके आत्महत्या करने को बताई, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असली खुलासा या मौत का असली वजह….

RJ Simran Singh Found dead In Gurugram-RJ Simran Singh की मौत हुआ गुरुग्राम में
Simran Singh Suicide News : मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह गुरुग्राम के सैक्टर 47 के सोसायटी में किराए पे रहती थी, जो कि जम्मू कश्मीर की रहने वाली थी उसके साथ साथ जम्मू की फेमस भी थी।
RJ simran On Instagram
आरजे सिमरन सिंह के इंस्टाग्राम पे 683k फॉलोवर्स थे, उन्होंने अपना आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को किया था। जो कि वह गाने पे डांस करती हुई नजर आ रही थी। और वो मशहूर रेडियो जॉकी सिमरन सिंह गुरुग्राम के सैक्टर 47 के सोसायटी में किराए पे रहती थी, जो कि जम्मू कश्मीर की रहने वाली थी उसके साथ साथ जम्मू की फेमस भी थी।
(RJ) सिमरन सिंह जम्मू कश्मीर की रहने वाली लड़की थी। जो कि सबूत के तहत पता चलता है कि उन्होंने गुरुग्राम में किराए के कमरे में रहती थी और उन्होंने खुदको चुन्नी में फंदों पे लटका लिया है।

RJ simran Singh जम्मू कश्मीर की नानक नगर की रहने वाली निवासी थी, वह रेडियो जॉकी में RJ थी। साल 2021तक उन्होंने वहा काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी, वह मनोरंज के लिए सोशल मीडिया पे वीडियो डालना अपलोड करना पोस्ट करना जैसे काम करती थी वहीं बीच कुछ खबरें आई।
आसपास के लोगों से पूछताछ की गई तो आसपास के लोगों से यह पता चला कि सिमरन सिंह यहां पे रेट पे कमरे लेके अपने दोस्त के साथ रहती थी पिछले दो सालों से ही यही रहती थी उसके साथ साथ वह मॉडलिंग भी करती थी।

RJ Simran Singh Found dead In Gurugram-RJ Simran Singh की मौत हुआ गुरुग्राम में
RJ सिमरन सिंह जिस कमरे में रहती थी उसको पुलिस ने अच्छे तरीके से जांच पड़ताल किया जिसमें पुलिस ने खिड़कियों से देखा कि rj सिमरन सिंह चुन्नी के दौरान फंदे पे लटकी पड़ी थी, सदर पुलिस थाना ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर स्वजन को सूचना दिया। पुलिस लगातार जांच पड़ताल पे लगी हुई है, RJ simran Singh रेडिओ के दुनिया में फेमस थी। लोग उनके आवाज के दीवाने थे, वह सोशल ऐप्स पे एक्टिव रहती थी।

RJ Simran Singh Found dead In Gurugram-RJ Simran Singh की मौत हुआ गुरुग्राम में
RJ सिमरन सिंह की उम्र मात्र 25साल थी जब पुलिस उन्हें उनका बॉडी पाया तो वह तुरत हॉस्पिटल ले गए जबकि वह पहले ही डेड कर चुकी थी लेकिन पुलिस अपना काम करती रही। हॉस्पिटल ले जाने के बाद हॉस्पिटल में डॉक्टर ने जवाब दे दिया कि वह डेड कर चुकी हैं, पुलिस ने उनका शव उनके परिवार को सौंप दिया।
सिमरन सिंह सोशल मीडिया पे अधिक से अधिक एक्टिव रहती थी, वह सोशल मीडियास के सारे ऐप्स पे अवेलबल थी उन्होंने यूट्यूब पे भी एक अपना पर्सनल चैनल खोला था।
RJ सिमरन सिंह की मौत की खबर उनके फैन फॉल्विंगस को गहरे सदमा में डाल दिया हैं , वह रेडियो जॉकी में अत्यधिक फेमस थी, वह एक जानी मानी इन्फ्लूएंसर थी।
अगस्त 2023 में RJ सिमरन सिंह ने एक वीडियो साझा किया था, जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर भी नजर आए थे।
इस न्यूज़ से मिलती जुलती न्यूज़ आप यहाँ भी पढ़ सकते है – https://ndtv.in/india/rj-simran-singh-commits-suicide-in-in-gurugram-7336693
आप यहाँ ये भी पढ़ सकते है – https://andkhabar.com/indian-army-recuirment-group-c-2024/